IPL 2020 Auction : All you need to know about IPL Auction Date and Time Table|वनइंडिया हिंदी

2019-12-12 1,293

The 2019 Indian Premier League auctions are just a week away now. The star-studded affair will take place in Kolkata on December 19th. Star Sports India took to Twitter to confirm the time. According to their reply, the broadcast of the auction ceremony will commence from 2:30 PM India Standard Time and can be viewed on its various regional platforms like Tamil, Telugu, Kannada, Bangla and of-course Hindi.

आईपीएल की नीलामी का टाइम टेबल आ गया है. जी हाँ, 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल नीलामी दोपहर ढाई बजे से शुरू होने जा रहा है. इस बात की पुष्टि स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दी है. एक ट्विटर यूजर ने जब स्टार स्पोर्ट्स से आईपीएल ऑक्शन का टाइम पूछा था. तो रिप्लाई में इस चैनल ने 2.30 बजे बताया. गौरतलब है कि पहली बार बेंगलुरु से बाहर किसी शहर में आईपीएल की नीलामी होने वाली है. इस वजह से क्रिकेट फैंस भी काफी एक्सायटेड है. हालांकि, ये मिनी आईपीएल ऑक्शन है. इसलिए, ज्यादा देर तक नहीं खींचने वाला. सिर्फ 73 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. आठ फ्रेंचाइजियों के पास ज्यादा जगह भी नहीं बचा है.

#IndianPremierLeague #IPL2020 #IPLAuction2020